Saturday , April 26 2025
दीवानी कचहरी से शुरू हुआ शोक मार्च

आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दीवानी कचहरी से शुरू हुआ शोक मार्च

कसया, कुशीनगर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविन्द्र विश्वकर्मा राधे के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च दीवानी कचहरी के समीप डॉ. अंबेडकर प्रतिमा से शुरू हुआ।

विभिन्न मार्गों से होते हुए पहुँचा शहीद पार्क

कैंडल मार्च देवरिया मार्ग होते हुए गोलाबाजार स्थित चंद्रशेखर चौक, गांधी चौक और शहीद अमिय चौक से गुजरता हुआ शहीद पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Read It Also :- कुशीनगर के सूरज सिंह ने बोर्ड परीक्षा में किया कमाल

शहीदों को दी श्रद्धांजलि, घायलों के स्वस्थ होने की कामना

शहीद पार्क पर आयोजित सभा में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही, घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई। वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी उपस्थिति

कैंडल मार्च में पंचानंद मिश्रा, गुड्डू अंसारी, स्वामी नाथ यादव, वृंदा प्रजापति, राधा कृष्ण शर्मा, अशोक सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, जीतेंद्र पटेल, वारिश अली, अविनाश गोंड, मनीष सिंह, अमित मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने आतंकवाद की निंदा करते हुए शांति और एकता की अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com