Saturday , April 26 2025
.

लखीमपुर में गरजे सीएम योगी: अगर किसी ने छेड़ा है तो उसे छोड़ेगा भी नहीं

सीएम योगी का बयान – नया भारत किसी को छेड़ने नहीं देता
लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बड़े बयान में कहा कि “जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब देंगे।” उन्होंने यह बात पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए कही। सीएम ने कहा कि भारत सरकार का विकास मॉडल सुरक्षा, सेवा और सुशासन पर आधारित है और इसमें आतंकवाद या अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफिया और अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात भी की और कहा कि, “नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं।”

शारदा नदी चैनलाइजेशन का महत्व
सीएम योगी ने लखीमपुर में शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और किसानों की ज़मीन और बस्तियाँ सुरक्षित रहेंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शारदा नदी को चैनलाइज करने का कार्य 10 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे 400 गांव, ढाई लाख आबादी और 10 हजार हेक्टेयर भूमि बाढ़ से बचाव में मदद पा सकेगी।

बाढ़ से निपटने के लिए किसानों का आभार
लखीमपुर खीरी में बिजुआ और पलिया ब्लॉक के किसानों ने बाढ़ नियंत्रण के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने किसानों से भूसा बैंक बनाने की अपील की, ताकि गोवंश की देखभाल भी सही से हो सके और जलवायु संकट से निपटने में मदद मिल सके।

उत्तर प्रदेश का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को अब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रदेश बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में विश्व स्तरीय हाइवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे नेटवर्क और इनलैंड वाटर के साथ-साथ रैपिड रेल जैसे परियोजनाएँ संचालित हैं। लखीमपुर खीरी में एयरपोर्ट निर्माण की भी घोषणा की गई, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

नई विकास योजनाओं की घोषणा
लखीमपुर खीरी के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज, दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन विकास और कृषि क्षेत्र में सुधार की नई योजनाओं का एलान किया। उन्होंने किसानों से फसल कटाई के बाद आग न लगाने की अपील की और भूसा बैंक बनाने की सलाह दी, जिससे गोवंश की देखभाल बेहतर तरीके से हो सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com