Wednesday , May 14 2025
पेट्रोल पंप चोरी मामले में बरामद नकदी और आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

24 घंटे में सुलझी बड़ी चोरी, पेट्रोल पंप से उड़ाए गए लाखों रुपये बरामद

बहराइच। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप में हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में चोरी गए ₹5,77,410 की पूरी रकम बरामद कर ली गई है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पेट्रोल पंप चोरी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

गौरा धनौली निवासी हर्षवर्धन सिंह ने मटेरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भोला पेट्रोल पंप के कार्यालय में रखी दराज से अज्ञात चोर द्वारा रुपये चुरा लिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रदुम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में मटेरा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय, एसओजी और सर्विलांस टीम के सदस्य शामिल थे।

टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसकी पहचान पेट्रोल पंप के ही सेल्समैन सुभाकर यादव के रूप में हुई। जब सुभाकर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने लालच में आकर वारदात को अंजाम दिया और चोरी की रकम छिपा दी थी।

पुलिस और स्वॉट टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर ₹5,77,410 नकद, एक ट्यूबलाइट की फंटी और घटना के दौरान पहने गए कपड़े बरामद किए। आरोपी सुभाकर यादव पुत्र रामचंद्र यादव, निवासी असरफा दा. परसोहरा, थाना दरगाह शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को मानवाधिकार आयोग और माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया।

अनावरण की जानकारी इस प्रकार है:

  • मुकदमा संख्या: 128/2025
  • धारा: 305A, 317(2) बीएनएस
  • गिरफ्तारी का समय और स्थान: 13 मई 2025, रात्रि 8:00 बजे, भोला ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप
  • बरामद सामग्री: ₹5,77,410 नकद, ट्यूबलाइट की फंटी, आरोपी के कपड़े

पुलिस की तत्परता और समर्पण से यह मामला समयबद्ध ढंग से सुलझाया गया, जिससे आम जनमानस में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com