Sunday , April 20 2025
मऊ में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 121 में से 09 शिकायतों का तत्काल निस्तारण

मऊ में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 121 में से 09 शिकायतों का तत्काल निस्तारण

मऊ, 19 अप्रैल। जनपद मऊ के तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई में कुल 121 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि 06 शिकायतों के लिए तत्काल टीमें मौके पर भेजी गईं

इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनशिकायतों को पूरी गंभीरता और गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 121 शिकायतों में से सबसे अधिक 83 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जबकि 18 शिकायतें पुलिस विभाग से और शेष 20 अन्य विभागों से जुड़ी हुई थीं।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना सुमित सिंह, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस तरह के समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जन की समस्याओं को सुनना और उनका समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com