Wednesday , May 7 2025
मऊ में व्यापारियों की बैठक में जीएसटी समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारी

मऊ में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई अहम बैठक

मऊ में व्यापारियों की बैठक अपर आयुक्त राज्य कर वाराणसी जोन-द्वितीय मिथिलेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अहम वार्ता में मऊ जनपद के व्यापारिक संगठनों, उद्यमियों, व्यापारियों और टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं का अनुश्रवण कर समाधान की दिशा में कार्य करना था।

बैठक के दौरान मऊ में व्यापारियों की बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन ने जीएसटी अधिनियम के तहत आ रही तकनीकी दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया। वहीं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जीएसटीआर-1 की फाइलिंग की तारीख बढ़ाने और व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि ₹10 लाख से अधिक करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की।

अपर आयुक्त ने बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों और अधिवक्ताओं से मुख्यमंत्री के विजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन कराना चाहिए और पंजीकृत व्यापारी समय से जीएसटी रिटर्न दाखिल करें।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी व्यापारी को रिटर्न दाखिल करने में तकनीकी परेशानी हो रही है तो वह मऊ के परदहाँ मिल रोड स्थित जीएसटी कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

इस बैठक में संयुक्त आयुक्त विश्लेषण एवं अनुश्रवण शाखा आजमगढ़ नीलेश कुमार सिंह, उपायुक्त अवनीश कुमार चौधरी, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री शिवाजी सिंह और व्यापारिक संगठनों के प्रमुख उमाशंकर ओमर, भवानी शंकर थरड, बालकृष्ण थरड, राकेश तिवारी, आजाद यादव, वीरभद्र सिंह, कौशल कुमार राय सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com