लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए उन्हें देश और जनहित के मुद्दों पर चुप रहने का आरोप लगाया है।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए मायावती ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित दलित और कमजोर वर्ग से आते हैं, लेकिन विपक्षी दल इस पर बोलने से बच रहे हैं।
मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मुस्लिम वोट बैंक पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में दलित और कमजोर वर्ग के हिंदू लगातार अत्याचार का शिकार हो रहे हैं।
कांग्रेस और सपा जैसे दल इस पर खामोश हैं और संभल में हुई हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटरों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। ये पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।”
बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इन पीड़ितों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाए। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार को बांग्लादेश की सरकार से बातचीत कर इन दलितों और शोषितों को न्याय दिलाना चाहिए।
जरूरत पड़ी तो उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरू करनी चाहिए। कांग्रेस की पुरानी गलतियों की वजह से इन समुदायों को नुकसान हो रहा है।”
मायावती ने यह भी कहा कि सपा और कांग्रेस जैसे दल जनहित के मुद्दों पर ध्यान न देकर सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन पार्टियों की सच्चाई को समझें और सही निर्णय लें।
रिपोर्ट: ब्यूरो
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal