नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता व कवि कुमार विश्वास ने इन चुनावों से दूरी बनाई हुई है। कुमार विश्वास का इन चुनावों से दूरी बनाने से तो यही लगता है कि आम आदमी पार्टी में कुछ भी सही नहीं चल रहा।
आप के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कुमार विश्वास पिछले समय से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि ऐसा नहीं कि उनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता घटी हो।
अगर एक नजर उनके ट्विटर अकाउंट पर डालें तो उन्होंने पिछले हफ्ते में आप के किसी भी विवाद को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है। जबकि आप के आला कमान से लेकर सभी नेता ट्विटर पर जंग छेड़े बैठे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal