Friday , January 3 2025
MDH मसालों के मालिक चुन्नी लाल का निधन, 99 की उम्र में

MDH मसालों के मालिक चुन्नी लाल का निधन, 99 की उम्र में

मसालों को किंग कहे जाने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नी लाल अब हमारे बीच नहीं रहे। 99 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। चुन्नी लाल का असली नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी था।

मसालों को किंग कहे जाने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नी लाल अब हमारे बीच नहीं रहे। 99 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। चुन्नी लाल का असली नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी था।  पाकिस्तान में हुआ था जन्म  बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था। 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में उनका जन्म हुआ था, लेकिन 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनके पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी दिल्ली चले आए और यहीं बस गए। दिल्ली में उन्होंने किराया लेकर तांगा चलाने का काम किया और धीरे-धीरे मसालों के कारोबार में आ गए। देशभर में आज MDH की 15 फैक्ट्री  1959 में एमडीएच मसाला फैक्ट्री की नींव रखी गई, जिसे महाशियन की हट्टी भी कहा जाता है। इसकी स्थापना धर्मपाल गुटानी ने दिल्ली के कीर्ति नगर में की थी। और आज की तारीख में एमडीएच मसालों का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया में है। आज एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं।  केवल 5वीं पास थे चुन्नी लाल  एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीइओ बने। सबसे खास बात यह है कि, घर-घर पहचान बनाने वाले और इस मुकाम तक पहुंचने वाले धर्मपाल गुलाटी ने मात्र पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था और अपने पिता के साथ दुकान पर बैठने लगे थे।पाकिस्तान में हुआ था जन्म

बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था। 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में उनका जन्म हुआ था, लेकिन 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनके पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी दिल्ली चले आए और यहीं बस गए। दिल्ली में उन्होंने किराया लेकर तांगा चलाने का काम किया और धीरे-धीरे मसालों के कारोबार में आ गए।

देशभर में आज MDH की 15 फैक्ट्री

1959 में एमडीएच मसाला फैक्ट्री की नींव रखी गई, जिसे महाशियन की हट्टी भी कहा जाता है। इसकी स्थापना धर्मपाल गुटानी ने दिल्ली के कीर्ति नगर में की थी। और आज की तारीख में एमडीएच मसालों का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया में है। आज एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं।

केवल 5वीं पास थे चुन्नी लाल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीइओ बने। सबसे खास बात यह है कि, घर-घर पहचान बनाने वाले और इस मुकाम तक पहुंचने वाले धर्मपाल गुलाटी ने मात्र पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था और अपने पिता के साथ दुकान पर बैठने लगे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com