Monday , January 6 2025
मिल्कीपुर उपचुनाव, सीएम योगी, बीजेपी रणनीति, अयोध्या दौरा, चुनावी तैयारियां, बीजेपी मंत्रियों की जिम्मेदारी, उत्तर प्रदेश उपचुनाव, बीजेपी संगठन बैठक, बीजेपी की जीत, चुनावी रणनीति, Milkipur bypoll, CM Yogi, BJP strategy, Ayodhya visit, election preparations, BJP ministers responsibility, Uttar Pradesh by-election, BJP organizational meeting, BJP victory, electoral strategy, मिल्कीपुर चुनाव, बीजेपी प्रचार, सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या उपचुनाव, चुनावी संगठन, बीजेपी कार्यकर्ता, चुनावी भाषण, उत्तर प्रदेश राजनीति, Milkipur election, BJP campaign, CM Yogi Adityanath, Ayodhya by-election, electoral organization, BJP workers, election speech, Uttar Pradesh politics,#मिल्कीपुरउपचुनाव, #बीजेपीरणनीति, #सीएमयोगी, #अयोध्यादौरा, #चुनावीतैयारी, #उत्तरप्रदेशचुनाव, #BJPVictory, #UPPolitics, #Election2025,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मिल्कीपुर उपचुनाव: बीजेपी की रणनीति में जुटे सीएम योगी, 15 दिन में तीन दौरे

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले 15 दिनों में तीन बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं और 8 व 10 जनवरी को अयोध्या का दौरा करने की संभावना है।

बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए छह मंत्रियों को विशेष जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री लगातार पार्टी के संगठन की बैठकों में शामिल होकर जीत का मंत्र दे रहे हैं और पार्टी पदाधिकारियों को लक्ष्य साधने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर तैयारी मजबूत करने और जनता से जुड़ने पर जोर दिया गया है। इस चुनाव को बीजेपी अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है, इसलिए क्षेत्रीय और राष्ट्रीय नेताओं की भागीदारी भी बढ़ाई गई है।

मिल्कीपुर का उपचुनाव, जिसमें बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के बीच सीधी टक्कर है, प्रदेश की राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने इस क्षेत्र में विकास कार्यों को अपनी प्रमुख उपलब्धि के रूप में पेश किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com