Wednesday , September 25 2024
कार्यक्रम में फीता काटते मंत्री ए के शर्मा

अलीगढ़ पहुंचे मंत्री ए के शर्मा, कहीं ये बातें…

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अलीगढ़ में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मंत्री श्री शर्मा ने सम्मेलन में कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एक प्रखर विचारक और संगठनकर्ता थे, जिनका जीवन समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने भारतीय राजनीति को एकात्म मानववाद और अन्त्योदय का सिद्धांत दिया, जो समाज के अंतिम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधारने का मार्ग प्रशस्त करता है।

सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि राजनीति राष्ट्र के लिए होती है, व्यक्ति के लिए नहीं। उन्होंने भारतीय राजनीति में सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक मजबूती की आवश्यकता को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें: सपा विधायक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानें पूरा मामला…

श्री शर्मा ने पं. दीनदयाल के विचारों की सराहना करते हुए बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सिद्धांतों पर चलते हुए जनकल्याण की योजनाएं लागू कर रहे हैं। उन्होंने उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जो गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और योगदान पर प्रकाश डाला। मंत्री जी ने सम्मेलन में उपस्थित लोकतंत्र सेनानियों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर, विधायक, और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और पं. दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com