अमेठी। जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आए। प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, कान्हा गोशाला और लोनियापुर में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बात कर सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों को फल भी वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि मरीजों को बाहर से दवाएं किसी भी स्थिति में न लिखी जांय। ओ पी डी कक्ष के साथ दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाओं को बारे में जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में खिलाड़ियों से बातचीत की। कबड्डी के निर्माणधीन ग्राउंड का निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकत्रियों के संगठन की अध्यक्ष ने 18000रू मानदेय के लिए प्रभारी मंत्री को पत्र भी सौंपा।
प्राथमिक विद्यालय लोनियापुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पढ़ाई और स्कूल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र पर एक बच्चे का अन्नप्राशन किया और पोषाहार वितरण और कुपोषण की ताज़ा स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान सी डी ओ सूरज पटेल , भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र,सी एम ओ डा अंशुमान सिंह,ए सी सी एम ओ डा राम प्रसाद, खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा,सी एच सी के अधीक्षक डॉ आलोक तिवारी,बी ई ओ अमेठी,सी डी पी ओ, अमेठी आदि मौजूद रहे।
आज अपराह्न प्रभारी मंत्री गौरीगंज में कलेक्ट्रेट में बैठक कर तय कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।शाम लगभग पांच बजे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे।
also read:विधानसभा चुनाव में अर्धसैनिक बलों की 119 कंपनियों की होगी तैनाती