“संत कबीर नगर के पास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की फ्लीट में बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई। हादसे में तीन सीआरपीएफ जवान और चालक घायल। प्राथमिक उपचार के बाद सभी मेदांता लखनऊ रेफर।”
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के काफिले में बड़ा हादसा हुआ। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय उनकी फ्लीट की एक बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई।
तीन सीआरपीएफ जवान घायल
यह हादसा संत कबीर नगर के कांटी चौकी के पास हुआ। बोलेरो में सीआरपीएफ के जवान सवार थे, जो मंत्री की सुरक्षा में तैनात थे। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन जवान और बोलेरो के ड्राइवर नीरज घायल हो गए। दो जवानों के सिर में और एक के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
मंत्री नन्दी का त्वरित कदम
मंत्री नन्दी ने फौरन अपनी गाड़ी में घायलों को बिठाकर बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेदांता लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे।
बाल-बाल बचे मंत्री नन्दी
हादसे के समय मंत्री नन्दी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से हादसे से बच गई। बोलेरो गाड़ी, जो फ्लीट में ठीक पीछे चल रही थी, ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी सुरक्षित बच गई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
लापरवाही बना कारण
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही इस हादसे का कारण रही। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal