लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला है।
मंत्री ने ट्वीट कर सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का असली नाम ‘अराजकवादी पार्टी’ होना चाहिए।
सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
मंत्री नितिन अग्रवाल ने लिखा, “सपा का हाथ हमेशा अपराधियों और उपद्रवियों के साथ होता है। सरकार का कोई भी फैसला हो या कार्यवाही, सपा का विरोध करना इनकी मानसिकता बन गई है।” उन्होंने दावा किया कि संभल हिंसा सपा के इशारे पर प्रायोजित थी।

जनता का सपा से मोहभंग
मंत्री ने यह भी कहा कि जनता सब देख और समझ रही है। उपचुनावों में सपा को जनता ने पहले ही नकार दिया है और 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की और भी बुरी दुर्गति होगी। उन्होंने जोर देकर कहा, “जनता ने साफ कर दिया है – नहीं चाहिए सपा।”
संभल हिंसा का मामला
संभल में हुई हिंसा के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की है। इस बीच, बीजेपी नेताओं का आरोप है कि सपा इस हिंसा के पीछे है और इसे राजनीतिक लाभ के लिए भड़काया गया।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
नितिन अग्रवाल के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। सपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए विपक्ष पर झूठे आरोप लगा रही है।
उत्तर प्रदेश की जनता अगले चुनाव में किसे समर्थन देती है, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल, संभल हिंसा को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal