Friday , January 3 2025
कांग्रेस कार्यकर्ता धक्का मुक्की, मिर्जापुर पुलिस कार्रवाई, भगवती प्रसाद चैधरी गिरफ्तार, राहुल प्रियंका गांधी विरोध, मिर्जापुर कैंडल मार्च पुलिस, मिर्जापुर धारा 144 उल्लंघन,Congress workers clash, Mirzapur police action, Bhagwati Prasad Chaudhary arrested, Rahul Priyanka Gandhi protest, Mirzapur candle march police, Mirzapur Section 144 violation,
मिर्जापुर में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प

मिर्जापुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की,कई हिरासत में

मिर्जापुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बृहस्पतिवार को उस समय धक्का-मुक्की हो गई जब कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोकने के विरोध में कैंडल मार्च निकालने का प्रयास किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर मोमबत्तियां जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिस पर सीओ सिटी विवेक जावला के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर उन्हें वहां से हटने का आदेश दिया।

पुलिस द्वारा आदेश देने पर कार्यकर्ता विरोध करने लगे, और इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजन पाठक व पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चैधरी भी पुलिस के साथ विवाद में शामिल हो गए। पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में लिया और कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी पकड़ा, जिनमें छोटे खां, शिवशंकर चैबे और इश्तियाक अंसारी शामिल थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। हालांकि, सभी को बाद में छोड़ दिया गया।

कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है और किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली लाया गया, और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com