“मिर्ज़ापुर में नमामि गंगे जलजीवन मिशन योजना के अभियंता पूर्णेन्दु शरद शुक्ल के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने विष्णु राय और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”
मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के इन्द्रवार गांव में नमामि गंगे जलजीवन मिशन योजना के तहत कार्य करवा रही कार्यदाई संस्था एनसीसी के अभियंता पूर्णेन्दु शरद शुक्ल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अभियंता ने शुक्रवार देर शाम थाने में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह इन्द्रवार गांव स्थित पानी टंकी पर कार्य निरीक्षण करने गए थे, तभी मवेशियों को चहारदीवारी के भीतर से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान इन्द्रवार गांव निवासी विष्णु राय और दो अज्ञात लोग आए और मवेशियों को रोकते हुए गाली-गलौज करते हुए उन्हें लाठी-डंडों से पीटने लगे, जिससे अभियंता को गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें :यूपी: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में किस जिले का क्या हाल? जानें
पानी टंकी पर काम कर रहे प्लंबर और उनके सहयोगियों ने शोर मचाकर बीच बचाव किया और अभियंता की जान बचाई। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इस मामले में अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने विष्णु राय और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियंता के साथ मारपीट और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।