Sunday , January 5 2025
नाबालिग की पिटाई, ग्राम प्रधान पन्ना लाल, मिर्जापुर नाबालिग पिटाई, बिजली के खंभे में बांधकर पीटना, मिर्जापुर पुलिस गिरफ्तार, चोरी का आरोप, नाबालिग पर अत्याचार, Mirzapur Minor Beating, Panna Lal Gram Pradhan, Minor Beaten with Electric Pole, Police Action Mirzapur, Child Abuse UP, Mirzapur Police Arrest, Mirzapur Case, Minor Assault by Panna Lal, नाबालिग की मारपीट, मिर्जापुर पिटाई घटना, ग्राम प्रधान गिरफ्तारी, नाबालिग किशोर पर अत्याचार, पुलिस की कार्रवाई मिर्जापुर, Mirzapur Child Beating, Minor Abuse Case, Panna Lal Arrest, Child Torture UP, Mirzapur Police Action, Minor Beating with Pole

मिर्जापुर: नाबालिग को बुरी तरह पीटने वाले ग्राम प्रधान और छह अन्य गिरफ्तार

मिर्जापुर, यूपी – मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोर को चोरी के आरोप में बिजली के खंभे में बांधकर बर्बर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां सरोज ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पन्ना लाल और उसके बेटे बबलू समेत छह अन्य लोगों ने उनके 14 वर्षीय बेटे अशोक कुमार को पकड़कर खंभे में बांध दिया और डंडे से मारा। आरोपियों ने उसके गुप्तांग में मिर्च भी डाल दी। इसके बाद किशोर को श्मशान घाट और अन्य स्थानों पर ले जाकर बुरी तरह पीटा गया।

इस घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान एक और आरोपित का नाम प्रकाश में लाते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में ग्राम प्रधान पन्ना लाल, उसके बेटे बबलू, सुरेंद्र कुमार, आत्मा राम, धीरज पटेल, रामभरोस और मनोज शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के बाद मामले में एक और आरोपी का नाम सामने आया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com