Monday , May 19 2025
मऊ में साइबर टीम ने ₹40,000 की सैमसंग मोबाइल बरामद कर स्वामी को सौंपा

गुमशुदा ₹40,000 कीमती मोबाइल पुलिस ने किया बरामद, स्वामी को सौंपा

मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में जिले में अपराध नियंत्रण और जनसहायता के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना दोहरीघाट की साइबर टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गुमशुदा मोबाइल बरामदगी अभियान के तहत टीम ने एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 है, उसे बरामद कर उसके स्वामी को सौंप दिया।

यह मोबाइल मनोज कुमार निवासी पुरमोती, थाना दोहरीघाट द्वारा गुम होने की सूचना दर्ज कराई गई थी। थाना स्थानीय पर नियुक्त साइबर टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उसे सफलता पूर्वक बरामद कर लिया। मोबाइल प्राप्त होने पर आवेदक मनोज कुमार ने पुलिस प्रशासन, थाना दोहरीघाट के अधिकारियों और साइबर टीम के प्रति आभार जताया।

इस कार्य में थाना दोहरीघाट के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह और उनकी साइबर टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता की विशेष सराहना की जा रही है। जनपद मऊ में इस प्रकार की त्वरित पुलिस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है। पुलिस की इस मुहिम से यह संदेश भी गया है कि गुमशुदा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बरामदगी अब तेजी से और व्यवस्थित रूप से संभव है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com