Saturday , November 23 2024
फर्जी मुकदमे को लेकर विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन
फर्जी मुकदमे को लेकर विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

मुकदमा दर्ज होने के विरोध में विधायक से मिले बंजारा समाज के लोग: फर्जी मुकदमे को लेकर विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

पलियाकलां: भीरा थाना क्षेत्र के गुलाब टांडा गांव में हाल ही में दर्ज किए गए एक मुकदमे को लेकर बंजारा समाज के लोग आक्रोशित हैं। इस मुकदमे में छह नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में आरोप लगाए गए हैं। समाज के लोग इसे फर्जी करार देते हुए इस मामले को लेकर रविवार को विधायक रोमी साहनी से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया।

यह मामला भीरा थाना क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी सुधांशु शेखर मिश्र द्वारा दी गई तहरीर पर आधारित है। सुधांशु ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि वह गांव से भीरा कृषि सामग्री खरीदने जा रहे थे, जब साइकिल सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक में अपनी बाइक टक्कर मार दी और बाद में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद, उन्होंने समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया था।

लेकिन आरोप है कि कुछ समय बाद, सुधांशु धर्मापुर गन्ना सेंटर पर स्थित अपनी दुकान में बैठे थे, तभी विपक्षी पक्ष के लोग सतेंद्र सिंह, बलराम सिंह, अंकित, पंकज और उनके 25-30 साथियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने दुकान में घुसकर मारपीट की और 81,000 रुपये लूट लिए। साथ ही, जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए।

इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजद लोगों सहित 25 से 30 अज्ञात लोगों पर लूट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

मुकदमा दर्ज होने की सूचना के बाद बंजारा समाज के दर्जनों लोग इस कार्रवाई को फर्जी मानते हुए रविवार को विधायक रोमी साहनी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने अपने आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मुकदमा पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है। समाज के लोग यह भी दावा कर रहे थे कि वे सभी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी कार्रवाई की है।

बंजारा समाज के लोग न्याय की मांग करते हुए विधायक से गुहार लगा रहे थे कि उन्हें न्याय दिलवाया जाए और यह फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक रोमी साहनी ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों से बात की और समाज के लोगों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का हमारे लिए महत्वपूर्ण स्थान है, और मैं नहीं चाहूंगा कि किसी के साथ इस प्रकार की फर्जी कार्रवाई हो।”

विधायक ने यह भी कहा कि वह इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और उचित कदम उठाएंगे ताकि समाज के लोगों को न्याय मिल सके।

बंजारा समाज ने कहा कि यदि उनके खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने को तैयार हैं। उन्होंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि इस मामले में उचित और निष्पक्ष जांच हो और समाज के लोगों को न्याय मिले।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com