Tuesday , January 7 2025
भिखारी, भीख मांगने वाला, महिला की भागने की कहानी, हरदोई, हरपालपुर थाना, 6 बच्चों की मां, घर छोड़कर भागी महिला, भिखारी के साथ लव स्टोरी, पुलिस की तलाश, नन्हे भिखारी, महिला अपहरण, lost woman, police search, husband report, woman with children, kidnapping case, love affair with beggar, family issues, heartbroken husband, missing woman, missing children, love story, beggar love story, भिखारी के साथ महिला, हरदोई की घटना, 6 बच्चों की मां का अपहरण, पति की शिकायत, भिखारी की तलाश, हरपालपुर थाना केस, महिला की गुमशुदगी, महिला और भिखारी का प्यार, भागी हुई महिला, घर छोड़ने वाली महिला, missing woman case, beggar with woman, beggar love affair, woman and beggar, woman leaves husband, husband file complaint, police search for woman and beggar, 6 kids mother,

भिखारी के प्यार में पड़ी 6 बच्चों की मां, पति को छोड़कर फरार

हरदोई, हरपालपुर: हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 6 बच्चों की मां, जो घर में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी, एक भिखारी के साथ फरार हो गई। यह भिखारी रोज़ उनके घर भीख मांगने आता था और दोनों के बीच आपस में बातचीत होती थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और महिला और भिखारी की तलाश जारी है।

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 3 जनवरी को अपनी छोटी बेटी के साथ बाजार से सब्जी और कपड़े खरीदने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान उन्हें शक हुआ कि उसकी पत्नी की पहचान नन्हे नाम के भिखारी से थी, जो घर के बाहर रोज़ भीख मांगने आता था। पति का कहना है कि महिला को बहलाकर भिखारी अपने साथ ले गया।

इसके अलावा, पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ समय पहले अपनी भैंस बेची थी और उसके पैसे घर में रखे थे, जो भी गायब हो गए हैं। इस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है और जल्द ही महिला को खोजने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा ने कहा कि महिला और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com