Friday , January 3 2025
यूपी डीजीपी नियुक्ति नियमावली, उत्तर प्रदेश डीजीपी नियुक्ति नियम, यूपी में डीजीपी के लिए नई नियमावली, यूपी डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया, यूपी डीजीपी कार्यकाल, DGP appointment UP, UP new DGP policy, UP DGP tenure 2 years, यूपी में डीजीपी नियमावली, डीजीपी कार्यकाल यूपी, UP DGP selection rules, new DGP appointment policy UP, लोकेशन: उत्तर प्रदेश, नियमावली: डीजीपी नियुक्ति, न्यूनतम कार्यकाल: 2 वर्ष, समिति: हाई कोर्ट रिटायर्ड जज की अध्यक्षता, उद्देश्य: प्रशासनिक स्थिरता और कानून व्यवस्था में सुधार,
यूपी में डीजीपी के लिए नई नियमावली

यूपी में DGP के चयन के लिए नई नियमावली लागू, जानें पूरी प्रक्रिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) की तैनाती के लिए एक नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। इसके तहत डीजीपी का कार्यकाल कम से कम 2 वर्षों के लिए अनिवार्य किया गया है। नई प्रक्रिया में डीजीपी की नियुक्ति के लिए एक मनोनयन समिति का गठन होगा, जिसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय राज्य की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया है। नई नियमावली के अनुसार, डीजीपी का कार्यकाल अब 2 साल से कम नहीं होगा। सरकार का मानना है कि डीजीपी का स्थायी कार्यकाल प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक होगा।

डीजीपी की नियुक्ति के लिए जो मनोनयन समिति बनेगी, उसमें एक अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख सदस्यों की भूमिका होगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इस समिति की अध्यक्षता करेंगे, जो नियुक्ति प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस नियमावली का उद्देश्य प्रदेश में पुलिस की कार्यक्षमता को मजबूत करना और प्रशासनिक ढांचे में स्थिरता लाना है। इससे डीजीपी की नियुक्ति में राजनीतिक हस्तक्षेप कम होगा और कानून व्यवस्था के सुधार में एक सकारात्मक बदलाव आएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com