बहराइच। कड़ाके की ठंड के बीच बहराइच शहर में बेसहारा और यात्रियों के लिए चार रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं, जहां ठंड से राहत के साथ-साथ घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा संचालित ये रैन बसेरे खास तौर पर यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए बनाए गए हैं।
मोहल्ला सालारगंज का रैन बसेरा:
मोहल्ला सालारगंज में स्थित रैन बसेरा में 75 बेड की सुविधा है। इसमें किचन, वाशरूम और सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी भी मौजूद है। अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि यहां पति-पत्नी समेत पूरा परिवार भी रुक सकता है। इसके साथ ही कर्मचारियों और केयरटेकर की व्यवस्था भी की गई है।
अन्य स्थानों पर रैन बसेरे:
शहर में तीन अन्य स्थानों पर भी रैन बसेरे संचालित हैं। ये जिला अस्पताल, रोडवेज बस अड्डा और स्टेशन रोड पर स्थित हैं। इन रैन बसेरों का लाभ जरूरतमंद यात्री और स्थानीय लोग उठा सकते हैं।
ठंड के इस मौसम में ये रैन बसेरे न केवल यात्रियों को सहारा दे रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति नगर पालिका की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शा रहे हैं। यदि आप या आपका कोई परिचित इस ठंड में कहीं रुकने की समस्या का सामना कर रहा है, तो इन रैन बसेरों का लाभ उठा सकता है।
रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय