Wednesday , May 21 2025
रायबरेली में स्वास्थ्य शिविर में सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी कराई जांच

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सांसद ने भी कराई जांच

रायबरेली। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रायबरेली में आयोजित कर आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। यह शिविर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया, जिसमें अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर शिविर की उपयोगिता पर बल दिया।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. मनीष सिंह चौहान के सिमहेन्स हॉस्पिटल में किया गया। शिविर में छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. सागर जैन ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच करवाई और निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं।

सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जनकल्याण की दिशा में प्रशंसनीय प्रयास है।

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों के साथ-साथ फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और स्वयंसेवकों ने भी सेवा दी। आयोजन की व्यापक तैयारी और स्थानीय सहभागिता से यह शिविर सफल रहा। मरीजों को ब्लड प्रेशर, शुगर, छाती, सांस और सामान्य रोगों के परीक्षण की सुविधा दी गई।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com