Monday , January 6 2025
HMPV वायरस कर्नाटक, बेंगलुरु HMPV केस, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव का बयान, भारत में HMPV वायरस, HMPV Virus Karnataka, Human Metapneumovirus India, Dinesh Rao on HMPV cases, HMPV Virus Symptoms and Update, कर्नाटक में HMPV मामलों की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री का बयान HMPV पर, HMPV वायरस पर स्थिति स्पष्ट, HMPV Virus in Bengaluru, Karnataka Health Minister on Virus, Human Metapneumovirus Alert, #HMPVIndia, #KarnatakaHealth, #BengaluruVirusCase, #HumanMetapneumovirus, #VirusAlert, #HealthMinisterStatement, #IndiaHealthUpdate,
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव

HMPV को लेकर घबराने की जरूरत नहीं: कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री का बयान

बेंगलुरु। कर्नाटक में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा, “हमें HMPV को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यह वायरस नया नहीं है, बल्कि पहले से मौजूद है।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट्स में HMPV को भारत में पहली बार पाया गया बताया जा रहा है, जो गलत है। यह वायरस पहले भी मौजूद था और इसका असर केवल कुछ प्रतिशत लोगों पर ही होता है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बेंगलुरु में जिन बच्चों में HMPV की पुष्टि हुई है, उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। इसका मतलब यह संक्रमण स्थानीय रूप से फैला है और इसका चीन में फैले प्रकोप से कोई सीधा संबंध नहीं है।

मंत्री ने कहा कि चीन में HMPV वायरस के प्रकोप की खबरों के बावजूद भारत की स्थिति अलग है। वायरस की मॉनिटरिंग और संक्रमितों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।

HMPV वायरस एक श्वसन संक्रमण है, जो छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में कठिनाई हो सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com