Monday , January 6 2025
On the occasion of Guru Gobind Singh Ji's Prakash Parv, CM Yogi Adityanath remembered the sacrifices of Guru Tegh Bahadur and Guru Gobind Singh's sons. He emphasized the significance of the Khalsa Panth in saving the nation and religion. CM Yogi urged everyone to pass on the inspirational legacy of Sikh Gurus to the younger generation. गुरु गोबिंद सिंह जी, प्रकाश पर्व, सीएम योगी, गुरु तेग बहादुर, खालसा पंथ, सिख गुरुओं का बलिदान, शहीद पिता, शहीद पुत्र, सिख इतिहास, भारत का शीश, गुरु साहिबजादे, Guru Gobind Singh Ji, Prakash Parv, CM Yogi, Guru Tegh Bahadur, Khalsa Panth, Sikh Guru Sacrifices, Martyr Father, Martyr Sons, Sikh History, India’s Glory, Guru Sahibzade गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर, गुरु तेग बहादुर शहीदी, खालसा पंथ का प्रतीक, सिख गुरुओं का इतिहास, योगी आदित्यनाथ का बयान, Guru Gobind Singh Ji Image, Guru Tegh Bahadur Martyrdom, Symbol of Khalsa Panth, Sikh Guru History, CM Yogi’s Speech, Guru Gobind Singh's Sacrifice #गुरुगोबिंदसिंह #सीएमयोगी #गुरुतेगबहादुर #सिखधर्म #खालसापंथ #सिखगुरु #भारत #गुरुपरंपरा #गुरुशहादत #योगीआदित्यनाथ #PrakashParv #GuruGobindSingh #CMYogi #SikhHistory #KhalsaPanth #GuruSacrifices #India’sGlory
गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व में शामिल हुए सीएम

गुरु तेग बहादुर ने शीश दिया, पर भारत का शीश बचा लिया : सीएम योगी

लखनऊ। लखनऊ के डीएवी कॉलेज में आयोजित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह महाराज शहीद पिता के पुत्र हैं और शहीद पुत्रों के पिता भी।” उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना शीश अर्पण कर कश्मीर और भारत को बचाया।

सीएम ने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गुरु जी ने देश को नई प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “चार मुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार…” यह विचार आज भी देश को नई ऊर्जा प्रदान करता है।


सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोबिंद सिंह तक सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसने जातिभेद और छुआछूत को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


सीएम योगी ने प्रकाश पर्व को भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि हमें सिख गुरुओं के गौरवशाली इतिहास को सहेजना होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें इतिहास की समृद्ध धरोहर से अवगत कराते हैं।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com