नई दिल्ली । नोटबंदी परेशानी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘लोग असुविधा के बावजूद नोटबंदी का स्वागत कर रहे हैं। मैं देश की जनता का स्वागत करता हूं।’
राजनाथ सिंह ने नोटबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई कम होगी। इतना ही नहीं आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद में भी कमी आएगी।
बता दें कि इससे पहले रेवाड़ी में एक रैली के दौरान भी राजनाथ सिंह ने लोगों से नोटबंदी की वजह से हो रही परेशानियां झेलने की अपील की थी। राजनाथ ने कहा था कि लोग कुछ दिनों के लिए परेशानी झेल लें, इससे भविष्य बेहतर होगा।