नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ उत्तर प्रदेश के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।
वकील ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि इस आदेश को वापस लिया जाए तथा लोगों को जरूरी सामान खरीदने का मौका दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात देश के नाम अपने संबोधन में 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया था, जिस कारण देश भर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को भी बैंको को खुले रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal