नई दिल्ली। बॉलीवुड में लगातार दो फिल्मों में मजबूत और दमदार महिला का किरदार निभाने वाली तापसी पन्नू का कहना है कि ऐक्शन ड्रामा से कुछ विराम चाहती हैं और ‘जुडवां 2′ के जरिए अपने करियर में कुछ रंग और ग्लैमर का तडका लगाना चाहती हैं।
29 वर्षीय अभिनेत्री ने 2015 में ‘बेबी’ फिल्म से ऐक्शन भूमिका निभानी शुरु की और फिर ‘पिंक’ की जो महिला सशक्तिकरण और देश में सहमति की अहमियत को रेखांकित करती है।तापसी ‘नाम शबाना’ में भी दिखेंगी। इस फिल्म में उनका किरदार ‘बेबी’ जैसा ही है।
उन्होंने डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘जुडवां 2′ में काम करके ऐक्शन भूमिकाओं से थोडा विराम लेने का फैसला किया है। उन्होंने डेविड धवन निर्देशित ‘चश्मे बद्दूर’ से ही बॉलीवुड में पदार्पण किया था।
तापसी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मैं अपनी उम्र और अपने तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। मैं बॉलीवुड फिल्मों की बहुत बडी शौकीन हूं। मैं अपनी पूरी जिंदगी मसाला फिल्में देखकर बडी हुई हूं। मुझे नाचना और मस्ती करना पसंद है।
मैं ऐसी फिल्मों की दर्शक हूं, तो मैं ऐसी फिल्में क्यों नहीं करुं?” उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने ‘जुडवां’ और डेविड सर की सारी फिल्मों को देखा है। जो मैं कर रही हूं उसमें बदलाव और विराम चाहती हूं। अगर मैं ऐसा नहीं करती हूं तो यह दर्शकों के लिए नीरस हो जाएगा।
मैं वास्तव में अपने करियर में मजाक, मस्ती के रंग और ग्लैमर का तडका लगाने की उम्मीद कर रही हूं।” वह ‘नाम शबाना’ की रिलीज को लेकर भी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहला मिलता-जुलता चरित्र है और वह भी महिला किरदार का। फिल्मकार एक लडकी पर फिल्म बनाकर जोखिम ले रहे है। मैं इसको लेकर उत्सुक हूं।
यह हर किसी के लिए प्रयोग है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि इसने बॉलीवुड में एक पूरी नई विधा का रास्ता खोल दिया है।