Thursday , December 26 2024
नवीन पटनायक, अमित शाह, आंबेडकर पर टिप्पणी, बीआर आंबेडकर, ओडिशा राजनीति, भाजपा ओडिशा, एक देश एक चुनाव, पटनायक का बयान, चुनाव विधेयक, झूठ फैलाना, Odhisha politics, BJP Odisha, Dr. BR Ambedkar, Amit Shah controversy, One nation one election, Naveen Patnaik response, BJP lies, Political response, Ambedkar statement, Indian politics news, Election Bill, नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया, अमित शाह और आंबेडकर, ओडिशा राजनीति बयान, एक देश एक चुनाव विधेयक, बीआर आंबेडकर पर बयान, भाजपा पर आरोप, नवीन पटनायक और अमित शाह, Odhisha Chief Minister Patnaik, BJP statement on Ambedkar, BJP Odisha, One Nation One Election Bill, #नवीनपटनायक, #अमितशाह, #बीआरआंबेडकर, #ओडिशा, #एकदेशएकचुनाव, #बीजेपी, #ओडिशाताजाबयान, #पटनायक_काबयान, #आंबेडकर_पर_टिप्पणी, #OdhishaPolitics, #BJPControversy, #DrAmbedkar, #OneNationOneElection, #PoliticalNews
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी की आलोचना की

भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी नेता नवीन पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। पटनायक ने कहा कि आंबेडकर जैसी महान शख्सियत पर इस तरह की टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा, “डॉ. आंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता और न्याय का संदेश दिया था। उनके योगदान को इस तरह से घटित किया जाना गलत है।”

इसके अलावा, पटनायक ने आगामी चुनावों के संदर्भ में एक देश, एक चुनाव विधेयक पर अपनी पार्टी की स्थिति को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी बैलेट पेपर से चुनावों का समर्थन करती है और एक देश, एक चुनाव विधेयक पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। “हम इस विधेयक की जांच कर रहे हैं और इसे लेकर हमारी पार्टी का रुख जल्द ही सामने आएगा,

नवीन पटनायक ने भाजपा पर ओडिशा में झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए यहां की जनता को धोखा दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com