उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित स्वरूपनगर निवासी रेनू चंदेल समेत शहर के अन्य लोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामना आया है। कानपुर में फ्रॉड पति पत्नी ने जवान बनाने की ‘इजरायली मशीन’ के नाम पर बुजुर्गों से 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। दावा किया गया कि उस मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर किसी भी 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का युवा बनाया जा सकता है।
राजीव कुमार दुबे और पत्नी रश्मी दुबे ने किदवई नगर में थेरेपी सेंटर खोला, कहा इजरायली मशीन की ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ के जरिये 60 साल के बूढ़े को 25 साल का जवान बना देगी, कुछ लोगो ने जवान दिखने के लिए एक थेरेपी के लिए 1-1 लाख तक दिए।
ठगी की शिकार स्वरूपनगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को जालसाज दंपत्ति के खिलाफ किदवईनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके करीब 15 दिन बात 15 अन्य लोगों ने भी शातिर दंपति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला संगीन जान जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल दोनों फरार हैं।
ALSO READ: जेफ बेजोस को पछाड़ कर दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना ये शख्स