लखनऊ। शराब बन्दी संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को राजधानी के नरही स्थित लोहिया भवन में यूपी में पूरी तरह से शराब बंद लागू करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की समीक्षा करते हुए समिति की जनरल सेके्रटरी साबिरखान ने बताया कि मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त करने में संघषरत सभी संगठनों को जोड़ कर एक समिति बनायी जाए जिससे इस आन्दोलन को जनजन तक पहुंचाया जा सके और
साथ ही तमाम राजनीतिक दलों को भी इस बात के लिए तैयार किया जाए कि वो अपने घोषणा पत्र में उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त करने का संकल्प ले और आने वाले 1 दिसम्बर को शराब बंंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली के अध्यक्षता में एक जन जागरण रैली क आयोजन का फैसला किया जाएगा जो शहीद स्मारक से लेकर डीएम आवास तक जाएगी और लोगों को शराब के खिलाफ जागरूक करेगी।
मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक समिति के अध्यक्ष सुल्तान सिंह ने की। बैठक में समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।