चंदौली: जनपद चंदौली के डीडीयू नगर में ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने हड़कंप मचा रखा है। हाल ही में मंजू गारमेंट्स नामक रेडीमेड कपड़ा दुकान पर एक घटना ने दुकानदारों को सतर्क कर दिया है। गत रविवार को दुकान के कैशियर की लापरवाही के चलते 11,500 रुपये का कपड़ा ठगों ने आसानी से हथिया लिया।
संतोष गुप्ता, दुकान के मालिक, ने बताया कि एक युवती और दो युवक खरीददारी के लिए दुकान में आए। युवती ने करीब एक घंटे तक कपड़े देखे और अंततः 11,500 रुपये की खरीददारी की। जब एक युवक ने ऑनलाइन पेमेंट की बात कही, तो उसने अपने मोबाइल पर पेमेंट सफल होने का फर्जी मैसेज दिखाया। दुकान के कैशियर ने केवल उसी मैसेज की फोटो खींची, बिना बैक-एंड पर पेमेंट की पुष्टि किए। इससे पहले कि किसी को इसकी जानकारी होती, ठग कपड़ों के साथ फरार हो गए।
इस घटना के बाद संतोष ने अपने बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि पेमेंट का कोई पैसा उनके खाते में नहीं आया। CCTV फुटेज में ठगों की गतिविधियों की जांच के बाद इस ठगी का पर्दाफाश हुआ। दुकानदारों ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चंदौली में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बावजूद इसके, दुकानदारों की लापरवाही और ठगों की चालाकी ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि क्या लोग सही मायने में सुरक्षित हैं?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal