“राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह का ASI सर्वे होगा। कोर्ट ने हिंदू सेना की याचिका पर शिव मंदिर होने के दावे की जांच के लिए सर्वे के आदेश दिए। 5 दिसंबर को सुनवाई।”
अजमेर। राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह पर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर बड़ा फैसला आया है। अजमेर सिविल कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को दरगाह का सर्वे करने का आदेश दिया है। यह आदेश हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिया गया। याचिका में दावा किया गया है कि दरगाह के निर्माण से पहले यह स्थान एक शिव मंदिर था।
कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए अजमेर दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग और ASI को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सर्वे निष्पक्ष और प्रमाणिकता के आधार पर किया जाएगा।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका में कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों और पुरातत्व साक्ष्यों के आधार पर यह प्रमाणित करने की आवश्यकता है कि दरगाह की जगह पर पहले शिव मंदिर था। इस मामले में ASI सर्वे से सच्चाई सामने आ सकेगी।
अजमेर शरीफ दरगाह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व पर बहस छिड़ गई है।
वहीं, दरगाह कमेटी ने अभी इस आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अल्पसंख्यक विभाग ने कहा कि मामले में सरकार का पक्ष अगली सुनवाई में पेश किया जाएगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal