Wednesday , November 27 2024
अजमेर दरगाह ASI सर्वे, Ajmer Dargah ASI Survey, शिव मंदिर होने का दावा, Claim of Shiva Temple, हिंदू सेना याचिका, Hindu Sena Petition, अजमेर सिविल कोर्ट, Ajmer Civil Court, अजमेर शरीफ दरगाह, Ajmer Sharif Dargah, ASI पुरातत्व सर्वे, ASI Archaeological Survey, 5 दिसंबर अगली सुनवाई, 5 December Next Hearing, धार्मिक विवाद अजमेर, Religious Dispute Ajmer, अजमेर दरगाह नोटिस, Ajmer Dargah Notice, कोर्ट का फैसला, Court Decision, हिंदू सेना का दावा, Hindu Sena’s Claim, ASI की भूमिका, Role of ASI, शिव मंदिर विवाद, Shiva Temple Controversy, दरगाह पर ऐतिहासिक दावे, Historical Claims on Dargah, राजस्थान धार्मिक विवाद, Rajasthan Religious Dispute, पुरातत्व सर्वे प्रक्रिया, Archaeological Survey Process,
अजमेर शरीफ दरगाह

अजमेर शरीफ दरगाह के ASI सर्वे का आदेश, शिव मंदिर होने का दावा

अजमेर। राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह पर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर बड़ा फैसला आया है। अजमेर सिविल कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को दरगाह का सर्वे करने का आदेश दिया है। यह आदेश हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिया गया। याचिका में दावा किया गया है कि दरगाह के निर्माण से पहले यह स्थान एक शिव मंदिर था।

कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए अजमेर दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग और ASI को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सर्वे निष्पक्ष और प्रमाणिकता के आधार पर किया जाएगा।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका में कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों और पुरातत्व साक्ष्यों के आधार पर यह प्रमाणित करने की आवश्यकता है कि दरगाह की जगह पर पहले शिव मंदिर था। इस मामले में ASI सर्वे से सच्चाई सामने आ सकेगी।

अजमेर शरीफ दरगाह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व पर बहस छिड़ गई है।

वहीं, दरगाह कमेटी ने अभी इस आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अल्पसंख्यक विभाग ने कहा कि मामले में सरकार का पक्ष अगली सुनवाई में पेश किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com