Thursday , February 20 2025
तेजस्वी यादव बयान, नीतीश कुमार हाईजैक, बिहार राजनीति, तेजस्वी यादव का हमला, नीतीश कुमार पर आरोप, पलटीमार बयान, बिहार सीएम विवाद, तेजस्वी यादव नीतीश पर तंज, Tejashwi Yadav statement, Nitish Kumar hijacked, Bihar politics, Tejashwi Yadav attack, allegations on Nitish Kumar, flip-flop statement, Bihar CM controversy, Tejashwi targets Nitish, तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार पर बयान, बिहार सीएम तेजस्वी यादव, तेजस्वी यादव का तंज, नीतीश कुमार हाईजैक, बिहार की राजनीति विवाद, Tejashwi Yadav on Nitish Kumar, Nitish Kumar hijacked, Tejashwi's attack on Bihar CM, Bihar political controversy, Tejashwi Yadav flips Nitish, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार विवाद, बिहार राजनीति बयान, हाईजैक सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव का निशाना, बिहार के सीएम की आलोचना
तेजस्वी यादव बयान-नीतीश कुमार हाईजैक

‘हमारे चाचाजी हाईजैक हो चुके हैं’: तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर तीखा हमला

पटना। बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उनके सहयोगियों ने “हाईजैक” कर लिया है। तेजस्वी ने अपने चाचा और बिहार के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बार-बार अपनी बातें बदलते हैं और अब उनकी स्थिति कमजोर हो चुकी है।

तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “नीतीश कुमार का नाम नीति के ईश है, लेकिन क्या वे सच में नीति के देवता हैं? वे बार-बार कहते हैं कि मैं पलटी नहीं मारूंगा, लेकिन पलट जाते हैं। एक बार गलती हो सकती है, लेकिन बार-बार गलती करना, मस्ती करने जैसा है।”


तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में खुलकर नहीं बोलते। “वे किसी भी कार्यक्रम में जाते हैं, लेकिन केवल 5 मिनट में ही समाप्त कर देते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें हाईजैक कर लिया गया है। उनके पास अब स्वतंत्रता नहीं बची है,” तेजस्वी ने तंज कसा।


तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की राजनीतिक चालों को बार-बार बदलने का मुद्दा उठाते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने अतीत में कई बार अपने स्टैंड बदले हैं। पहले भाजपा के साथ गठबंधन किया, फिर महागठबंधन में लौटे, और अब उनकी राजनीति दिशाहीन हो चुकी है।”


तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू अब भाजपा के प्रभाव में हैं। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अपने पुराने आदर्शों को छोड़ चुके हैं। अब वे बिहार के विकास की बजाय अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।”


तेजस्वी यादव के “हमारे चाचाजी हाईजैक हो चुके हैं” वाले बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनका यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद-जदयू के पुराने संबंधों पर सवाल खड़ा करता है।


बिहार में आगामी चुनावों को लेकर तेजस्वी यादव के इस बयान को उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। यह देखना होगा कि नीतीश कुमार या उनकी पार्टी जदयू इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com