आतंकवादी हमलों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने बॉलीवुड फिल्मों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है।
गौरतलब है की कुछ भारतीय फिल्मकारों द्वारा बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी शहर में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
सिनेमाघरों के मालिकों के अनुसार, पहले वे फिल्में दिखाई जाएंगी, जो भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगने के कारण नहीं दिखाई जा सकीं।
रोक के बाद पहली फिल्म जो दिखाई जाएगी वो नवाजउद्दीन सिद्दीकी की “फ्रिकी अली” होगी।