बठिंडा। बठिंडा में एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पीएम ने कहा कि इस सिंधु नदी में भारत के हक का पानी पाकिस्तान में नहीं जाने दिया जाएगा और इसे पंजाब के किसानों तक पहुंचाएंगे।
इसके अलावा पीएम ने नोटबंदी को लेकर भी अपनी बात रखते हुए कैशलेस ईकोनॉमी को आगे बढ़ाने की वकालत की।
उन्होंने कहा कि सतलुज, व्यास, रावी में से जो हिंदुस्तान के हक का पानी भारत के हिस्से में नहीं आ रहा यह पाकिस्तान के रास्ते समुद्र में बह रहा है। अब बूंद-बूंद पानी रोककर यह पानी देश के किसानों को दिया जाएगा। अब हिंदुस्तान के खेत पानी से लबालब होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मिल बैठकर रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए पानी चला जाता है और अब तक की केंद्र सरकारें सोती रही। पंजाब के किसानों को यदि पानी मिल जाए तो वे मिट्टी में से सोना निकाल सकते हैं।
पाक की नापाक हरकतों पर पीएम बोले कि सीमा पार से होने वाले जुल्म सीमावर्ती गांवों के लोग सहते रहते थे। हमारे सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो सीमा पार हड़कंप मच गया।
उन्होंने कहा कि वह फिर पाकिस्तान की आवाम से बात करना चाहते हैं। यह भारत है जब पेशावर में बच्चों को मारा जाता है तो सवा सौ करोड़ भारतीयों की आंखों में आंसू होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर लड़ऩा है तो भ्रष्टाचार, कालेधन व गरीबी के खिलाफ लड़ो, भारत के खिलाफ लड़कर आप गुनाहगार बनते चले जा रहे हो।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता भी गरीबी से मुक्ति चाहती है, लेकिन पाकिस्तान सरकार अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए तनाव पैदा करती है। कालेधन पर कहा कि मुझे मध्यम वर्ग व गरीबों का शोषण बंद करवाना है।
कैश के नाम पर खेल नहीं चलने देंगे। नए नोट आ रहे हैं। लोगों ने नोटबंदी में जो कठिनाई झेली है, उसका धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मोबाइल को बटुआ बना सकते हैं। देश में जितने परिवार, उससे ज्यादा मोबाइल हैं। मोबाइल बैंकिंग अपनाएं। कालेधन वालों को उठने नहीं देना है। राजनेता, यूनिवर्सिटीज और युवा मोबाइल बैंकिंग के लिए लोगों को जागरूक करें।
किसानों पर बोले कि सरकार किसानों और गरीबों के कल्याण कि लिए प्रतिबद्ध है। हम पाकिस्तान जाना वाला बूंद-बूद पानी रोककर पंजाब के किसानों को देंगे। स्कूल, अस्पताल सरकार की प्राथमिकता है। सरकार गरीबों-किसानों के साथ है।
हम उनके जीवन में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे। उन्होंने बठिंडा में एम्स का शिलान्यास किया। कहा कि देश के विकास में रोड बने, एयरपोर्ट बने, रेल चले इसका जितना महत्व है उससे भी ज्यादा सामान्य नागरिकों के लिए सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल, अस्पताल जरूरी है।
इस ढांचे के मजबूत होने से समाज ताकतवर बनता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत बठिंडा में लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण होने जा रहा है।
इस एम्स में डॉक्टरी, पैरामेडिकल व नर्सिग की शिक्षा भी दी जाएगी। इससे पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि जिस काम का शिलान्यास मोदी सरकार करती है उसका उद्घाटन भी यही सरकार करती है।
पिछली सरकारें नींव का पत्थर रखती थी अब की सरकार काम पूरा करती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने बठिंडा आने का वादा पूरा किया। पंजाब के विकास के लिए उनकी सरकार हरसंभव कोशिश करेगी और मदद देती रहेगी।