Friday , January 3 2025
पाकिस्तानी नागरिकों को सजा, NDPS एक्ट के तहत सजा, हेरोइन तस्करी मामला, मुंबई कोर्ट का फैसला, गुजरात तट हेरोइन जब्ती, भारतीय तटरक्षक बल, तस्करी और सजा, Pakistani nationals sentenced, NDPS Act, heroin smuggling case, Mumbai court verdict, Gujarat coast heroin seizure, Indian Coast Guard, trafficking punishment India, NDPS एक्ट सजा, हेरोइन तस्करी पाकिस्तान, मुंबई कोर्ट 20 साल सजा, तटरक्षक बल ड्रग्स जब्ती, NDPS कानून भारत,NDPS Act sentencing, heroin smuggling Pakistanis, Mumbai court 20-year sentence, Coast Guard drugs seizure, NDPS law India, #NDPSAct, #HeroinSmuggling, #PakistaniNationals, #MumbaiCourt, #IndianCoastGuard, #DrugTraffickingCase, #NDPSLaw, #DrugSmugglingIndia,
मुंबई में पाकिस्तानी नागरिकों को सजा

पाकिस्तानी नागरिकों को 20 साल की सजा: NDPS एक्ट के तहत फैसला

मुंबई। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही प्रत्येक पर ₹2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

साल 2015 में भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास एक संदिग्ध नाव को पकड़ा था। नाव से 232 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹6.96 करोड़ थी। इसके अलावा, आरोपियों के पास से 3 सैटेलाइट फोन, GPS नेविगेशन चार्ट और अन्य आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए थे।

कोर्ट ने NDPS एक्ट के तहत सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई। NDPS एक्ट में ड्रग्स तस्करी को लेकर कड़ी सजा का प्रावधान है। कोर्ट ने कहा कि इस अपराध का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

यह मामला दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से भी संवेदनशील माना जा रहा है। पाकिस्तानियों द्वारा भारत में ड्रग्स की तस्करी पर इस फैसले से सख्त संदेश गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com