Thursday , December 5 2024
KGMU मरीज की मौत, लारी कार्डियोलॉजी वेंटिलेटर, लखनऊ KGMU घटना, हार्ट मरीज लापरवाही, KGMU वायरल वीडियो, अस्पताल लापरवाही लखनऊ, वेंटिलेटर न मिलने से मौत, KGMU patient death, Lucknow hospital negligence, Lari Cardiology viral video, heart patient dies KGMU, ventilator shortage KGMU, medical negligence Lucknow, patient death due to no ventilator, KGMU मरीज तड़पता वीडियो, लखनऊ अस्पताल विवाद, हार्ट मरीज की मौत KGMU, परिजनों का हंगामा KGMU, लापरवाही का मामला KGMU, KGMU viral video patient, Lucknow hospital negligence news, heart patient dies without ventilator, family protests KGMU, negligence case in Lucknow hospital,
इलाज के लिए हाथ जोड़ता मरीज

इलाज के लिए हाथ जोड़ता रहा मरीज, वेंटिलेटर नहीं मिलने से हुई मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के लारी कार्डियोलॉजी विभाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हार्ट मरीज इलाज के लिए हाथ जोड़कर डॉक्टरों से मदद मांगता दिख रहा है। वीडियो में मरीज दर्द से तड़प रहा है, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।

गोंडा जिले के करनैलगंज निवासी 60 वर्षीय अबरार की सोमवार सुबह सांस फूलने पर परिजन उन्हें KGMU के लारी कार्डियोलॉजी में लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा, लेकिन गंभीर स्थिति के बावजूद वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया गया। मरीज की कुछ देर बाद मौत हो गई।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर वेंटिलेटर और इलाज मिल जाता, तो मरीज की जान बचाई जा सकती थी।

प्रशासन का कहना है कि मरीज को हार्ट की गंभीर बीमारी थी और 2018 में उनकी एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी। तब से वह फॉलोअप के लिए OPD में नहीं आए थे। सोमवार को गंभीर स्थिति में आने पर मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।

प्रशासन ने यह भी बताया कि लारी कार्डियोलॉजी के सभी वेंटिलेटर ICU बेड भरे हुए थे। मरीज को SGPGI और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया था। इसके लिए एम्बुलेंस भी मुहैया कराई गई थी।

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com