“KGMU लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी में हार्ट मरीज वेंटिलेटर के इंतजार में तड़पते-तड़पते मर गया। परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही और समय पर इलाज न देने का आरोप लगाया।”
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के लारी कार्डियोलॉजी विभाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हार्ट मरीज इलाज के लिए हाथ जोड़कर डॉक्टरों से मदद मांगता दिख रहा है। वीडियो में मरीज दर्द से तड़प रहा है, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
गोंडा जिले के करनैलगंज निवासी 60 वर्षीय अबरार की सोमवार सुबह सांस फूलने पर परिजन उन्हें KGMU के लारी कार्डियोलॉजी में लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा, लेकिन गंभीर स्थिति के बावजूद वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया गया। मरीज की कुछ देर बाद मौत हो गई।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर वेंटिलेटर और इलाज मिल जाता, तो मरीज की जान बचाई जा सकती थी।
KGMU प्रशासन का पक्ष
प्रशासन का कहना है कि मरीज को हार्ट की गंभीर बीमारी थी और 2018 में उनकी एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी। तब से वह फॉलोअप के लिए OPD में नहीं आए थे। सोमवार को गंभीर स्थिति में आने पर मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
प्रशासन ने यह भी बताया कि लारी कार्डियोलॉजी के सभी वेंटिलेटर ICU बेड भरे हुए थे। मरीज को SGPGI और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया था। इसके लिए एम्बुलेंस भी मुहैया कराई गई थी।
घटना पर हंगामा
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल