“महाकुंभ 2025 के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य स्नान किया। कुंभ मेला प्रशासन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं ने पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। जानिए महाकुंभ 2025 की विस्तृत जानकारी।”
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के प्रथम स्नान पर्व पर पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के निर्मल जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, और स्वच्छाग्रहियों के साथ-साथ गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों और धार्मिक-सामाजिक संगठनों के सामूहिक प्रयासों से प्रथम स्नान पर्व सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, “पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 में संगम स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को हार्दिक बधाई। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में जुटे प्रशासन, पुलिस, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों और स्वयंसेवी संगठनों का योगदान सराहनीय है। पुण्य फलें, महाकुंभ चलें।”
स्नान पर्व की व्यवस्थाओं में प्रयागराज प्रशासन ने आधुनिक तकनीकों और व्यवस्थाओं का बेहतर समन्वय किया। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए 24/7 निगरानी, चिकित्सा केंद्र, मोबाइल टॉयलेट, और स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी गई।
श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान के बाद पूजन और दान कर पुण्य अर्जित किया। महाकुंभ 2025 के इस शुभारंभ ने न केवल सनातन परंपराओं को जीवित रखा बल्कि भारतीय संस्कृति की महिमा को भी पुनः विश्व पटल पर स्थापित किया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल