नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बनारस से देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें बनारस की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब दोपहर 1:45 बजे बनारस पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बनारस से हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम से ही देश की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी, बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास और रीवा, मां महामाया, अंबिकापुर और सरसावा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण शामिल है। प्रधानमंत्री शाम छह बजे बनारस से रवाना होंगे।
Also read: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला-इस्तीफा से पहले सभी शर्तों का पालन करना होगा…
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal