शाहजहांपुर। संसद में कल प्रचंड बहुमत के साथ विश्वासमत हासिल करने के बाद आज शाहजहांपुर में विपक्षियों पर हमला बोलने के साथ किसानों पर मेहरबान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहीदों की धरती शाहजहांपुर में कुछ और देर तक रुकने होगा। रौजा के रेलवे ग्राउंड में किसान कल्याण रैली के दौरान ही भारी बारिश होने लगी।
जिससे पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर बरेली त्रिशूल एयरबेस के लिए फिलहाल उड़ान नहीं भर सकेगा। इसके बाद हेलीकाप्टर से वह लखनऊ पहुंच रहें यहां से वह दिल्ली के लिये रवाना होंगे। प्रधानमंत्री को बारिश रुकने तक अभी रौजा में ही रुकना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से उनका सड़क मार्ग से भी जाने के कार्यक्रम पर सहमति नहीं बनी है। शाहजहांपुर से बरेली तक सड़क मार्ग से ले जाने की कल तक तैयारी थी, लेकिन आज एक बार फिर विचार के बाद इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रौजा में ही बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।