Wednesday , November 27 2024
अखिलेश यादव BJP पर हमला, BJP vs SP in Uttar Pradesh, Democracy and Voting Rights in India, Akhilesh Yadav Election Statement, Uttar Pradesh Election News 2024, Baba Saheb Voting Rights Issue, सपा प्रमुख का BJP पर निशाना, अखिलेश यादव का बयान, BJP को हराने की जनता की तैयारी, Akhilesh Yadav on Democracy, Uttar Pradesh SP vs BJP, Voting Rights in India Issue, बाबा साहेब का अधिकार बचाने की अपील, Akhilesh's Statement on BJP,
अखिलेश यादव का BJP पर हमला

‘पुलिस और अधिकारी लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं,’ : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं।” अखिलेश ने दावा किया कि यूपी की जनता BJP के खिलाफ है और 9 सीटों पर उनकी हार निश्चित है।

अखिलेश ने कहा, “यह लोग बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और अधिकारियों के माध्यम से जनता पर दबाव बनाया जा रहा है। अगर ऐसा होगा तो लोकतंत्र का क्या होगा?”

अखिलेश यादव ने सर्वेक्षणों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “कई बार जो सर्वे कहते हैं, वह नतीजों में नहीं दिखता। जनता BJP को हटाना चाहती है और बदलाव के मूड में है।”

अखिलेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता BJP के कार्यकाल से नाराज है और आगामी चुनावों में बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा, “प्रदेश की जनता BJP को 9 सीटों पर हराने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

अखिलेश ने जनता से लोकतंत्र को बचाने और अपने अधिकारों के लिए मतदान करने की अपील की

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com