बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुए के फड़ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षणरत पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नाजिरपुरा में संचालित एक कारखाने पर छापा मारा।
यह कारखाना चुन्नन गोगा का बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि वह जिला पंचायत सदस्य हैं। इसका खाने पर रात दिन हुए का खेल होता था। बड़े पैमाने पर नगर क्षेत्र के जुआरी जुआ खेलने के लिए जमा होते थे। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई। जिस पर उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए थे।
ट्रेनी सीओ हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में कोतवाल देहात परमानंद तिवारी और एसओजी प्रभारी दिवाकर की टीम ने रात 10 बजे कारखाने पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से लगभग एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोतवाली ले आई। पुलिस टीम ने मौके से नकदी और बाइक भी बरामद की है।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जुए के अड्डे के संचालक की भी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी ने इस मामले में जानकारी छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि इस मामले में प्रभारी चौकी इंचार्ज बसीरगंज नेपाल सिंह की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। जल्द उन पर भी एसपी की ओर से कार्रवाई की जा सकती है।
ALSO READ: हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी