Thursday , November 14 2024
कटेहरी उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी तेज,नेताओं का आवागमन जारी ...
कटेहरी उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी तेज,नेताओं का आवागमन जारी ...

कटेहरी उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी तेज,नेताओं का आवागमन जारी …

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव और अखिलेश यादव समेत अन्य बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने जा रहे हैं।

कटेहरी उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर कटेहरी में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ 16 या 17 नवंबर को कटेहरी आएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह उनके दौरे का अंतिम कार्यक्रम होगा, जो चुनावी प्रचार के लिहाज से अहम साबित हो सकता है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कटेहरी में विकास कार्यों की समीक्षा की थी और चुनावी तैयारियों के संदर्भ में स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी की थी। वे पहले ही एक जनसभा में कटेहरी बाजार पहुंचे थे और हीड़ी पकड़िया में भी उन्होंने जनसभा की थी।

14 नवंबर को उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य भी कटेहरी पहुंचेगे। वे नाऊसांडा स्थित जयराम वर्मा इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता बैठक करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे से भाजपा को चुनावी प्रचार में और मजबूती मिल सकती है।

समाजवादी पार्टी भी कटेहरी उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी के महासचिव और प्रमुख नेता शिवपाल यादव 14 नवंबर को कटेहरी पहुंचेंगे और जनसभा करेंगे। इसके बाद, 17 नवंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कटेहरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी है और पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। शिवपाल यादव, अखिलेश यादव के साथ-साथ सपा के अन्य नेता जैसे प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, विधायक सुधाकर सिंह और एमएलसी रामदुलार राजभर भी कटेहरी में सक्रिय हैं और पार्टी प्रचार में सहयोग कर रहे हैं।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी कटेहरी उपचुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। वे पार्टी के उम्मीदवार राजेश गौतम के समर्थन में 13 नवंबर को कटेहरी पहुंचेंगे। रामदेव जनता इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जनसभा में चंद्रशेखर आजाद सुबह 11 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संवाद करेंगे। इस जनसभा के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।

कटेहरी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म है और सभी प्रमुख दल अपनी-अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटे हैं। आगामी कुछ दिनों में, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद के प्रचार के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कटेहरी की जनता किस पार्टी को अपना समर्थन देती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com