Tuesday , April 23 2024

उपचुनाव: शहडोल लोकसभा सीट पर भाजपा आगे, मतगणना शुरू

byशहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू हो गई। शहडोल में 62.71 प्रतिशत, जबकि नेपानगर में 71.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।

शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी हैं। जिसमे बीजेपी के ज्ञान सिंह 7250 वोट से आगे चल रहे हैं।

मंगलवार सुबह 7:30 बजे स्ट्रांगरूम खोले गए और ईवीएम और अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकाला गया। इस दौरान राजनितिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये 19 नवंबर को मतदान हुआ था। शहडोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के ज्ञान सिंह और कांग्रेस की हिमाद्री सिंह के अलावा 15 और प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com