Monday , December 2 2024
सूबे के मंत्री धर्मपाल सिंह

महाकुंभ 2025 में पराग का स्टाल: गौजन्य उत्पादों का बढ़ेगा प्रचार-प्रसार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिए हैं कि आगामी महाकुंभ मेला 2025 में पराग ब्रांड का स्टाल लगाया जाए और गौजन्य उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह विभाग के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां श्रद्धालुओं को पराग के शुद्ध और स्वादिष्ट उत्पाद जैसे दूध, दही, मक्खन और लड्डू सुलभ कराए जा सकते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि राज्य को श्वेत क्रांति की ओर ले जाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर 5 लाख लीटर प्रतिदिन किया जाएगा। बैठक में उन्होंने किसानों और पशुपालकों को दुग्ध मूल्य का नियमित भुगतान सुनिश्चित करने के साथ-साथ बकाया भुगतान प्रक्रिया को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि प्रदेश में 8227 समितियों को पुनर्गठित कर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की योजना बनाई गई है। बंद पड़ी समितियों को फिर से चालू करने और वर्तमान में संचालित समितियों को किसी भी परिस्थिति में बंद न करने के निर्देश दिए गए।


कानपुर, गोरखपुर, और कन्नौज के डेयरी प्लांट्स के संचालन को एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) को सौंपने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने शेष औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।


बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभार्थियों की चयन सूची को शीघ्र तैयार कर उन्हें नन्द बाबा और गोकुल पुरस्कार प्रदान करने के निर्देश दिए गए।


नई समितियों के गठन और पुनर्गठन के लिए एक सुदृढ़ कार्ययोजना तैयार की गई है। दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव के. रवींद्र नायक ने मंत्री को आश्वासन दिया कि सभी दिशा-निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में आनंद कुमार सिंह (पीसीडीएफ प्रबंध निदेशक), डॉ. जयकेश पांडे (अपर निदेशक), और देवेंद्र पांडेय (विशेष सचिव) शामिल थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com