Thursday , January 9 2025
लखनऊ हत्याकांड, मोहम्मद बदर हत्यारा, लखनऊ पुलिस पोस्टर, पत्नी और बेटियों की हत्या, पुलिस इनाम, हत्याकांड लखनऊ, Lucknow murder case, Mohammad Badr murderer, Lucknow police poster, wife and daughters murder, Police reward, Murder case Lucknow मोहम्मद बदर पोस्टर, लखनऊ हत्याकांड, हत्यारोपी, पुलिस द्वारा जारी पोस्टर, Mohammad Badr poster, Lucknow murder case, murderer, Police released पोस्टर, #लखनऊहत्याकांड, #मोहम्मदबदर, #पुलिसपोस्टर, #हत्या, #इनाम,
हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने पोस्टर जारी

लखनऊ में परिवार हत्या के आरोपी का पोस्टर जारी, पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 जनवरी को हुए एक हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने पोस्टर जारी किया है। आरोपी मोहम्मद बदर पर आरोप है कि उसने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी पत्नी और 4 बेटियों की निर्मम हत्या की। इस खौफनाक घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, जिनमें आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाके शामिल हैं, लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

लखनऊ पुलिस ने मोहम्मद बदर का पोस्टर जारी करते हुए उसकी तलाश में मदद देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। पोस्टर में आरोपी की दो तस्वीरें भी शामिल की गई हैं, ताकि आम जनता उसे पहचान सके और उसकी गिरफ्तारी में मदद कर सके।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 1 जनवरी को अपनी पत्नी और 4 बेटियों की हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के बाद से ही उसे पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापे मारे हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लखनऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे मोहम्मद बदर की गिरफ्तारी के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

इस मामले ने शहर के लोगों को सकते में डाल दिया है, और पुलिस विभाग इस हत्याकांड को शीघ्र सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com