Tuesday , February 25 2025
पॉवर कॉरपोरेशन का बड़ा ऐलान

पावर कॉरपोरेशन: पांच नई कंपनियों के चेयरमैन के रूप में मुख्य सचिव की नियुक्ति

लखनऊ। यूपी पावर कॉरपोरेशन ने एक अहम निर्णय लिया है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल में ले जाने के बाद बनने वाली पांच कंपनियों के चेयरमैन मुख्य सचिव होंगे।

पावर कॉरपोरेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन नई कंपनियों के लिए बिडिंग प्रक्रिया ओपन, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होगी, जिससे समुचित और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

नई कंपनियों को जमीनों का स्वामित्व नहीं दिया जाएगा। जमीन का स्वामित्व पावर कॉरपोरेशन और प्रदेश सरकार के पास ही रहेगा। वर्तमान में कर्मचारियों और इंजीनियरों से इस बारे में बातचीत चल रही है, और स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न संगठनों और संविदा कर्मचारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।


देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, सरकारी निर्णयों और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com