Sunday , November 24 2024
प्रसार भारती का OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ लॉन्च

प्रसार भारती का OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ लॉन्च, जानें मिलेंगे कौन से कटेंट!

भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ लॉन्च किया।

एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध इस ऐप का उद्देश्य ‘वेव्स- पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर’ टैगलाइन के तहत विविधतापूर्ण कंटेंट पेश करना है।

इस प्लेटफॉर्म को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया, जहां उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया।

वेव्स द्वारा साझा किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और विभिन्न भाषाओं, खासकर कोंकणी में कंटेंट की विविधता को देखकर बहुत खुश हूं।’

‘वेव्स’ हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है, जिसमें इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसी विधाएं शामिल हैं।

इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और यहां तक ​​कि ओएनडीसी के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ग्रामीण दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से कंटेंट तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटता है।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com