Tuesday , February 25 2025
पीसीएस-2024 परीक्षा, यूपीपीएससी प्री परीक्षा, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, पीसीएस परीक्षा 75 जिलों में, परीक्षा CCTV निगरानी, PCS-2024 exam, UPPSC pre exam, Uttar Pradesh Public Service Commission, PCS exam in 75 districts, Exam under CCTV surveillance, पीसीएस परीक्षा प्रयागराज, यूपी लोक सेवा आयोग परीक्षा, पीसीएस प्री परीक्षा अभ्यर्थी, CCTV निगरानी परीक्षा, पीसीएस परीक्षा की खबर, PCS exam Prayagraj, UP Public Service Commission exam, PCS pre exam candidates, Exam under CCTV monitoring, PCS exam news, #पीसीएस_2024 #यूपीपीएससी #प्रयागराज_परीक्षा #सफल_परीक्षा #प्रतियोगी_परीक्षा #PCS2024 #UPPSC #PrayagrajExam #SuccessfulExam #CompetitiveExams
पीसीएस-2024 परीक्षा

प्रयागराज: यूपीपीएससी की प्री परीक्षा में ऐतिहासिक भागीदारी, 75% अभ्यर्थी शामिल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 75 जिलों में सकुशल संपन्न हो गई। इस बार परीक्षा में रिकॉर्ड 75% अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए।

दोनों पालियों में परीक्षा कड़ी सुरक्षा और पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई।

UPPSC के इतिहास में यह पहली बार है जब पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में 75% अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। यह भागीदारी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति बढ़ती रुचि और तैयारी को दर्शाती है।

75 जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन हुआ। केंद्रों पर प्रवेश और निकासी की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।

UPPSC के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से किया गया और किसी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी सामने नहीं आई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों और परीक्षा केंद्रों की भूमिका की सराहना की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com