Sunday , November 24 2024
राष्ट्रपति चुनाव के रुझान आना शुरू!

राष्ट्रपति चुनाव:अमेरिका में आने लगे रुझान, ट्रंप से आगे निकली हैरिस…

वाशिंगटन, 06 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका का आगामी चार साल तक कौन नेतृत्व करेगा? तस्वीर साफ होने पर कुछ वक्त लगेगा। मतदाता मंगलवार को अपना काम पूरा कर चुके हैं।

अगला राष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से कोई एक होगा, यह तो तय है पर वोटर्स ने किसे सबसे ज्यादा पसंद किया है, यह मतगणना पूरी होने पर ही साफ होगा। फिलहाल हैरिस से ट्रंप आगे हैं।

अब से कुछ देर पहले बताया गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 राज्यों में बढ़त बना चुके हैं। उन्हें कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 177 मिले हैं।

उनकी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नौ राज्यों में आगे हैं। उन्हें 99 इलेक्टोरल कॉलेज वोट प्राप्त हुए हैं। इन दोनों में से जिसे 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल होंगे, वही व्हाइट हाउस में रहने का हकदार होगा।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वाशिंगटन डीसी पहुंच चुकी हैं। उनकी चुनाव वॉच पार्टी वॉशिंगटन डीसी की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में हो रही है।

हैरिस और उनके उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार टिम वॉल्ट्ज अपने समर्थकों कि साथ नतीजे वहीं से देखेंगे। इसी यूनिवर्सिटी से हैरिस ने पढ़ाई की है। पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में मतदान किया है। वह मतगणना नतीजे भी फ्लोरिडा से देखेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com